भोंपूराम खबरी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिली है. राम रहीम को ढ़ाई साल में 7वीं बार पैरोल मिली है. जेल से बाहर आने के बाद वह सिरसा आश्रम नहीं जा सकेगा. सिरसा आश्रम जाने पर रोक लगाई गई है. राम रहीम इस बार भी यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेगा. इससे पहले उसके लिए सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाए गए हैं और वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी.
इससे पहले मिली पैरोल पर हरियाणा सरकार की खिंचाई हुई थी तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि कानून के अनुसार ही पैरोल दी गई है. इसी साल मार्च में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में हरियाणा सरकार ने कहा था कि राम रहीम कोर्ट हार्ड कोर क्रिमिनल नहीं था. सरकार ने कहा था कि हत्या के दो अलग-अलग मामले को सीरियल किलिंग नहीं कहा जा सकता।