भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रामपाल सिंह धनगर को रुद्रपुर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ऐसे में रुद्रपुर के धनगर समाज के लोगो ने खुशी जाहिर की है।
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजन धनगर के रामपाल सिंह धनगर को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि रामपाल संगठन की रीति-नीति से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेगे। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। रामपाली सिंह धनगर के नगर अध्यक्ष बनने पर कुमाऊँ के धनगर समाज में खुशी की लहर हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव उमेश धनगर, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश पाल, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश धनगर सहित पूनम धनगर, प्रमिला धनगर, सनोज, मोहित, कृष्ण कुमार, मनोज, रीता पाल, विजय पाल, संजू धनगर आदि ने बधाई दी है।