भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें साध्वी पंकजा भारती ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष के अंदर 21 जून को ही योग दिवस इसलिये चुना गया क्योंकि ग्रीष्म संक्रांति का दिन है, जो दक्षिणायन के लिए बहु प्रचलित है।
आज के दिन सूर्य से पृथ्वी की दृष्टि से कर्क रेखा मकर में प्रवेश करती है और सूर्य की किरणें धरती पर लंबे समय तक रहती हैं इसीलिए आज का दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है। यही कारण है एक इंसान को दीर्घायु के लिए आज के दिन को चुना गया ताकि एक इंसान योग के साथ जोड़कर दीर्घायु को प्राप्त हो सके। इसी कारण से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से विलक्षण योग शिविर के तहत आरोग्य प्रकल्प के अंतर्गत श्री आशुतोष महाराज जी ने योग के महत्व को बताते हुए कहते हैं योग हमारी प्राचीन धरोहर है। महर्षि पतंजलि जिन्होंने मानव समाज के समक्ष 196 सूत्रों को रखकर इसके महत्व को बताया। इस दौरान धीरेन्द्र जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, राहुल गुप्ता- प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु भक्ति जैन, जिला महामंत्री अग्रवाल महासभा, अमित जैन, प्रमोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21जून) के अवसर पर आज सरस्वती शिशु मन्दिर रुद्रपुर में भारत विकास परिषद की चारों शाखाओं रुद्रपुर शाखा, विवेकानन्द शाखा, शहीद ऊधम सिंह शाखा तथा वीर सावरकर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से योग शिविर आयोजित किया गया। योग शिविर का शुभारम्भ भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा द्वारा चारों शाखाओं के अध्यक्ष के साथ भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्दे मातरम् गायन कर किया गया। कार्यक्रम में योगाचार्य विवेक वरुण ने उष्ण व्यायाम से प्रारम्भ कर विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया। उसके पश्चात् उन्होंने 13 मन्त्रों के साथ सूर्य नमस्कार कराये। अन्त में प्राणायाम के अभ्यास के उपरान्त राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। योग दिवस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, संजय राधू, मनोज अरोरा, विष्णु सक्सेना, कीर्ति निधि शर्मा, संजय ठुकराल, हरनाम चौधरी, अरुण अग्रवाल, दीपक अरोरा, सुनीता खेड़ा, स्नेहा राधू, संजय खेड़ा, अभी अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, शशांक गुप्ता, अभय गोयल, विपिन गुलाटी, वीरेंद्र सुखीजा, शक्ति बटला, यमन बब्बर, सनी धवन, विमल अरोरा, प्रतीक तुलसियान, ललित मोहन, गर्व बटला, कृष्णा शुक्ला, हिमांशु पांडे, पारस गोयल, अभय सक्सेना, हिमांशु जोशी, कमल प्रकाश सिंह, विशाल, रुचि अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
वही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनता के साथ योग करते हुए , योग दिवस मनाया गया।