15.6 C
London
Friday, September 20, 2024

यहां 47 सीटर बस में ठूसी 124 सवारी, पुलिस ने बस की सीज

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में अक्सर आपने हादसों की की खबरे सुनी होंगी. ये हादसे कई कारणों से होते हैं. ओवरलोड इसमें से एक बड़ा कारण है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसी बस को पकड़ा है जिसमें रेल के डिब्बे से भी ज्यादा सवारियां भरी हुई थी. पीलीभीत से देहरादून जा रही 47 सवारियों में पास स्लीपर बस में सवार थे 124 यात्री सवार थे।

चैकिंग के दौरान मुनाफे के लिए आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था बस को सीज कर यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य वाहनों से देहरादून किया गया रवाना किया गया है हरिद्वार के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग में बस नंबर UP नंबर की बस को चैक किया गया तो उक्त बस 32 शीट व 15 स्लीपर में पास है जिसमें कुल मिलाकर 47 सवारियां बस में परिवहन की जा सकती हैं किंतु उपरोक्त बस में 124 सवारियां मौजूद मिली। उपरोक्त बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। उपरोक्त सांवरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी।

जब सवारियों की गिनती की गई तो ये संख्या 50, 60, 70, 80 नहीं बल्कि 124 निकली. जिसके बाद पुलिस ने बस को सीज कर थाना श्यामपुर में खड़ा कर दिया. सवारियों के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »