Tuesday, March 18, 2025

यहां स्कूटी सवार बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो बहनें इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा भगत सिंह चौक और गांधी पार्क के पास हुआ, जहां दोनों बहनें स्कूटी पर सवार थीं। अचानक पेड़ गिरने से आंचल नामक बहन की मौत हो गई, जबकि सोनिया घायल हो गई।

मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर आंचल की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि सोनिया की हालत गंभीर थी और उसे हायर सेंटर भेजा गया है। रानीपुर कोतवाली के एसएचओ कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है। पुलिस की टीम घायल को अस्पताल भेजने में जुटी हुई है।

अग्निशमन विभाग के फ्रंट लीड ऑफिसर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना शाम 4:50 बजे मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का काम किया। उन्होंने यह भी बताया कि पेड़ काफी पुराना था, और बिना किसी आंधी-तूफान के गिरने की संभावना है।

Read more

Local News

Translate »