Monday, July 14, 2025

यहां लाखों की लिप्टिस की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। आज सुबह रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत तैनात वन कर्मियों ने बैलगढ चौकी पर चेकिंग के दौरान लिपटिस की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक मौके से तेज रफ्तार कर वाहन को दौड़ा कर ले गया जिसके बाद वन कर्मियों ने इस वाहन का पीछा करते हुए उसे शिवलालपुर चुंगी के समीप पकड़ लिया घटना के संबंध में रेंजर शेखर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली में 100 गिल्टे लिप्टिस के बरामद किये हैं तथा मौके पर तस्करों की एक बाइक व दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद लकड़ी की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर गेट पर तैनात दैनिक श्रमिक बलविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मोहम्मद अली एवं धर्मेंद्र सिंह बताया जो कि दोनों ही जसपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर दोनो वाहन एवं लकड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। तथा यह भी जांच की जा रही है कि यह लकड़ी कहां से काटकर लाई गई थी।

Read more

Local News

Translate »