भोंपूराम खबरी। आज सुबह भूकंप के झटकों से उत्तराखंड की धरती डोली गई। राज्य के चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के तीव्र झटकों से लोग सहम गये, और आनन-फानन में अपने-अपने घरों और संस्थानों से बाहर निकल कर आ गये। बता दें कि राज्य में कुछ समय से बार-बार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं । वहीं वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।