भोंपूराम खबरी। नानकसागर डैम पार जानवर चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, पीछे से आ रहे जानवर मालिक पर भालू का हमला देख भालू से भिड़ गए और मालिक की जान बचाई। घायल को खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम ऐचता निवासी रामप्रसाद पुत्र मान सिंह गांव के वन विहीन जंगल में जानवर चराने के लिए गया था, जानवर चारने के बाद शाम को वापसी में दो भालू ने उसपर हमला कर दिया। भालू के हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे जानवरों को देखकर भालू मौके से भाग गए।भालू के हमले की सूचना पर गांव के लोगों ने पहुंचकर वृद्ध को खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्राम प्रधान आनंद मोहन जोशी ने बताया कि भालू के हमले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। भालू के हमले की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है, पहले भी कई बार गांव में शेर ने एक बच्ची ने पर हमला कर दिया जिसकी मौत हो गई, वन विभाग को जानवर चराने जाएं उनकी सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम करने चाहिए।