Thursday, March 20, 2025

यहां भालू के हमले से बुजुर्ग की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय वन प्रभाग में भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए मौज़ा, बनदाण निवासी 70 वर्षीय सुन्दर सिंह पुण्डीर की अस्पताल के रास्ते में मृत्यु हो गई। निर्वाचन क्षेत्र की दोगी पट्टी के गांव में घटित इस हृदय विदारक घटना पर मंत्री सुबोध उनियाल ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को सांत्वना दी। प्राप्त सूचना के अनुसार भालू के हमले में फौत ग्रामीण काश्तकार सैन्य सेवा से अवकाश-प्राप्त करने के पश्चात गांव में खेती-बाड़ी व पशुपालन कार्य से जुड़े थे एवं घटना के समय मिलानी क्षेत्र से कृषि-दैनिकी से लौट रहे थे।

मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मंडल के प्रभागीय वनाधिकारी को वन्य जीव हमले में फौत ग्रामीण काश्तकार के परिजनों से घटना पर संवेदना दर्शान व पीड़ित परिवार को अनुमन्य राहत-सहायता की तात्कालिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वन क्षेत्र की मिलानी ग्रामीण वसासतों में सुरक्षा के ऐहतियाती उपाय अमल में लाये जाने पर भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

मंत्री ने आम क्षेत्रीय जनता को भी आवागमन व खेती-बाड़ी कार्य के दौरान वन्य-जीवों की गतिविधियों के प्रति सतर्कता बरतने की अपील दोहराई है।

Read more

Local News

Translate »