भोंपूराम खबरी,। काशीपुर पुलिस ने बीती रात जसपुर तथा कुंडा थानों की पुलिस के साथ मिलकर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से 15-16 लोगों, जिनमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं के साथ-साथ ताश के पत्ते, 11 मोटरसाईकिलें और लाखों रुपये बरामद किये हैं
आपको बता दें कि दीपावली से पहले नगर में जगह-जगह जुए के अड्डे सज जाते हैं जिनमें आदतन जुआरियों के साथ-साथ शहर के कई सफेदपोश में जुआ खेलने पहुंच जाते हैं। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई ने दीपावली के मौके पर जुए के धंधें से लाखों-करोड़ों बनाने की चाह रखने वाले लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
कोतवाली में जुआरियों के परिजनों की भीड़ जुटने लगी है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। संभवत आज इस मामले का खुलासा किया जायेगा जिसमें शहर के कई नामचीन लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है।
मौके पर सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी, कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी निरीक्षक कुंडा दिनेश फर्त्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, चित्रगुप्त, कपिल कांबोज, सुनील सुतेड़ी आदि मौजूद थे