16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

यहां पुलिस की शिकंजे में उत्तरप्रदेश के शातिर गैंग के अपराधी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तरप्रदेश के शातिर गैंग के अपराधी आए दून पुलिस की शिकंजे में।  विकासनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा। चोरी की घटना में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का माल, आलानकब, अवैध तमंचे तथा 08 जिंदा कारतूस किये बरामद*

*गिरफ्तार तीनो अभियुक्त है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी सहित अन्य संगीन धाराओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमें है पंजीकृत*

*आपराधिक घटनाओं में लिप्त आदतन अपराधियों व गैंगो की कुंडलियां दून पुलिस ने की है तैयार, देहरादून में घटना करने का परिणाम सभी अपराधियों के लिए एक ही है, सभी को जाना होना जेल :- एसएसपी देहरादून*

*कोतवाली विकासनगर*

दिनांक 19-01-24 को मयंक गुप्ता पुत्र श्री राम कुमार गुप्ता प्रो0 जे0एम0 डिस्ट्रीब्यूटर निवासी पहाडी गली विकासनगर ने थाना विकासनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 19-01-24 की रात्रि लगभग 01 बजे से 02 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी की दुकान के अन्दर घुसकर नगदी व मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। लिखित तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल *मु0अं0सं0: 23/24 धारा: 380, 457 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीमे गठित करने के निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी साथ ही आस-पास लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के विषय में जानकारियां एकत्रित कर उनके सत्यापन एवं संदिग्धों से पूछताछ की कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक: 02-02-24 को मुखबिर खास की सूचना पर कैनाल रोड विकासनगर के पास से पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों 01. अमित भारद्वाज 02- विकास 03. कार्तिक भारद्वाज को चोरी किये गए माल, आलानकब, एक 315 बोर देशी तमंचा तथा 08 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 34, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमे अभियुक्त अमित तथा कार्तिक पर पूर्व में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग अलग जनपदों में हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, चोरी सहित कई संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।

*नाम पता अभियुक्तगण:*

01-कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज निवासी: अमित जार का मकान शनिदेव मन्दिर गली न0 3 रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम निधौली जिला एटा थाना रिजोर उत्तर-प्रदेश उम्र-22 वर्ष,

2- अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार,

3- विकास पुत्र श्री प्रेम प्रकाश निवासी ग्राम सिचोली थाना बिसौली जिला बदांयू उत्तर प्रदेश उम्र- 22वर्ष

बरामद माल:*

01- 04 मोबाईल फोन अलग अलग कंपनियो के

02- 01 आधार कार्ड वादी

03- एक चांदी की चैन (चोरी के रुपयों से खरीदी हुई)

04- 30740 रुपये नगद

05- एक बैग, पर्स

06- 02 आला नकब

07- एक 315 बोर देशी तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:*

*01 :- अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द* निवासी ग्राम निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार

1- मु0अ0सं0 -181/2017 धारा -323/354/452/504 भादवि थाना रिजोर जिला एटा

2- मु0अ0सं0 -376/2019 धारा -380/457/411 भादवि थाना गंजूद्वारा जिला कासगंज

3- मु0अ0सं0 -244/2019 धारा -380/457/411 भादवि थाना सिद्धपुरा जिला कासगंज

4- मु0अ0सं0 -11/2020 धारा -380/457/411 भादवि थाना पतैली जिला कास गंज

5- मु0अ0सं0 -20/2020 धारा -3/25आर्म्स एक्ट थाना पतैली जिला कासगंज ,उ0प्र0

6- मु0अ0सं0 -19/2020 धारा -307 भादवि थाना पतैली ,जिला कासगंज उ0प्र0

7- मु0अ0सं0 -213/2018 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0

8- मु0अ0सं0 -1296/2017 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा उ0प्र0

9- मु0अ0सं0 -152/2018 धारा -307 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0

10- मु0अ0सं0 -111/2018 धारा -380/411 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0

11- मु0अ0सं0 157/2018 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0

12- मु0अ0सं0 -158/2018 धारा -380/411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा उ0प्र0

13- मु0अ0सं0 -120/2018 धारा -380/457/411 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0

*कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज* निवासी: अमित जार का मकान शनिदेव मन्दिर गली न0 3 रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम निधौली जिला एटा थाना रिजोर उत्तर-प्रदेश

01- मु0अ0सं0 -394/2023 धारा -379/411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार

02- मु0अ0सं0 -45/2022 धारा -34/380/411/457 भादवि विकासनगर देहरादून

03- मु0अ0सं0 -88/2022 धारा -34/380/411/457 भादवि विकासनगर जनपद देहरादून

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »