भोंपूराम खबरी। महानगर के रम्पुरा क्षेत्र के एक युवक की तालाब में डूबकर कर मौत हो गई। युवक गत दिवस अपने कुछ साथियों के साथ नहाने गया। उसका शव प्रीतबिहार क्षेत्र में कल्याणी नदी के किनारे बने तालाब से बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 25 प्रीतबिहार क्षेत्र में कल्याणी नदी के किनारे बने एक तालाब में युवक का शव तैरता दिख। मामले की सूचना पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव को बाहर निकलवाया।मृतक की शिनाख्त रम्पुरा क्षेत्र निवासी राधेश्याम के पुत्र विवेक के रुप में हुई है। परिजनों की मानें तो मृतक सिडकुल में काम करता था। आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों की माने तो शुक्रवार को चार युवक तालाब में नहाने आये थे,माना जा रहा की उन्हीं में से एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। उसके साथी डर की बजह से घर जाकर यह बात नहीं बताई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।