भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । नैनीताल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टैम्पो की भिड़त में आठ लोग घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक युवक व एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह नैनीताल रोड पर पेट्रोल पंप के पास टैंपो संख्या यूके 06 टीए 6471 सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि टैंपो में कई मजदूर सवार थे और टक्कर टैंपो के अनियंत्रित होने के बाद हुई। सूचना पर सीपीयू और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायलों को क्षतिग्रस्त टैंपो से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। घायलों में 30 वर्षीय रूपा पत्नी जयविंदु निवासी ट्रांजिट कैम्प मूल निवासी ग्राम बड़ा पतारा तहसील सिंघोली सीतापुर, रूपा का भाई 17 वर्षीय शिवम पुत्र लालता पांडे, 19 वर्षीय वंदना, ट्रांजिट कैम्प निवासी 38 वर्षीय किरन पत्नी राम सिंह, किरन की पुत्री 18 वर्षीय काजल, आजादनगर ट्रांजिट कैम्प निवासी अर्चना देवी पत्नी योगेश कुमार, जाफराबाद बिलासपुर निवासी काजल पत्नी राहुल सहित अन्य युवती शामिल हैं। घायलों में शिवम और अज्ञात युवती की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है। घटना के बाद से टैंपो चालक फरार है।