भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में बरसात का दौरा अभी भी जारी है लगातार हो रही बरसात और भूस्खलन से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही मार्गो के अवरूद्ध होने से भी यातायात बाधित हो रहा है इन सब के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से बड़ी खबर आ रही है यहां धरासू थाने के पास एक छोटा वाहन संख्या- UA-07T- 2034 पर अचानक पत्थर गिरने के चलते के क्षतिग्रस्त हुआ है जिसमें गुजरात के यात्री बताए जाते हैं जैसे ही वह वहां धरासू थाने के समय पहुंचा तो अचानक उसके ऊपर बोल्डर आ गिरा जिससे वहां चीख पुकार मच गई लेकिन गनीमत यह रही कि इन यात्रियों को चोट नहीं आई यह यात्री उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम जा रहे थे उक्त वाहन में 06-07 लोग सवार थे जो वाहन चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। धरासू थाना पुलिस मौके पर हैं । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और अन्य वाहन की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।