भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर साईबर ठगों ने एक युवती से 6 लाख 20 हजार रूपये ठग लिये। पीड़िता की तहरीर के आधार पर साईबर क्राइम पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईलेट्स की कोचिंग कर रही सुभाष कालोनी निवासी ममता चौहान पुत्री देवेन्द्र चौहान ने साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में बताया कि 17 जनवरी को उसने फेसबुक आइडी पर नटराज पेंसिल कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमे वर्क Úाम होम के माध्यम से पैसा कमाने के बारे में बताया गया था। विज्ञापन में दिये गये मोबाईल नम्बर पर वाट्सएप मैसेज भेजा गया तो कम्पनी की तरफ से उसके पास कॉल आयी, जिसमें उनके द्वारा 620 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गयी, जो उसने फोन पे आनलाईन ट्राजक्शन के माध्यम से भुगतान कर दिये। उसके बाद कंपनी के लोगों ने बताया कि अगले दिन सामान भेज दिया जायेगा, सामान समय पर न पहुँचने पर उनके द्वारा बताया गया कि आपका जीपीएस ट्रेकिंग बन्द था आपको जीपीएस ट्रेकिंग पेमेन्ट देनी होगी तो आपकी जगह पर सामान पहुंच जायेगा जिसके लिए उनके द्वारा 4550 रू0 की अतिरिक्त धनराशी की डिमान्ड की गयी। यह धनराशि भी भुगतान कर दी गयी। उसके बाद उनके द्वारा झांसे में लेकर सामान/मेटेरियल प्राप्ति हेतु विभिन्न चार्जेज के नाम पर भिन्न भिन्न किश्तो में 1 लाख 20 हजार जमा करवा लिये लेकिन सामान नही पंहुचा । उनके द्वारा पुनः रूपयो की डिमाण्ड करने पर जब धनराशी देने से मना कर दिया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूरी धनराशि रिफण्ड करने का झांसा दिया। जिसके लिए कुछ फीस और जमा करने की बात कही गयी यकीन करने पर उनके द्वारा विभिन्न प्रकियायें करायी गयी और अलग अलग किश्तों में और पैसे मांगे गये। पीड़िता ने बताया कि झांसे में आकर वह कुल 6 लाख 20 हजार रू0 की धनराशी ट्रांन्सफर कर चुकी है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर साईबर ठगी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।