Sunday, February 16, 2025

यहां आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के आतंक के चलते बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को पुलिस ने रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने आज सांवल्दे में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।

बता दें बीते कुछ समय से रामनगर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ का आतंक बना हुआ है। बीते दिनों सांवल्दे में दुर्गा देवी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद से ग्रामीणों का आक्रोश विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमलावर बाघ को पकड़े जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा 5 दिन का समय विभाग के अधिकारियों को दिया था । यह समय सीमा शनिवार की शाम बीत जाने के बाद भी अभी तक इस बाघ को पकड़ने में विभाग पूरी तरह नाकाम साबित रहा है। हालांकि विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है। इसी बात को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने भी रविवार को विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए आत्मदाह करने की घोषणा की थी। पूर्व ब्लाक प्रमुख की इस घोषणा के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया और उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद रविवार की सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।उनके घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने भारी पुलिस के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी मंजू नेगी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस और वन विभाग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पति लंबे समय से जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहे हैं और आज भी उनके द्वारा जनहित की मांग को लेकर आत्मदाह करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़कों पर इंसान घूमते थे अब उन सड़कों पर इंसानों का घूमना तो बंद हो गया है बल्कि इन सड़कों पर बाघ घूम रहे हैं जो कि भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि जनता के संघर्षों के लिए उनके पति का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। उधर बाघ को पकड़े जाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा ने आज सांवल्दे में जोरदार प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगा दिया। संघर्ष समिति के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने सांवल्दे पुल से लेकर झिरना गेट तक धारा 144 लगा दी थी और क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी। इसके बावजूद ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का प्रदर्शन और चक्का जाम जारी था।

Read more

Local News

Translate »