भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर खुद को बुआ का लड़का बताकर खाताधारक से 4 लाख रूपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। घटना केी रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में मनवीर सिंह ढिल्लो पुत्र स. इकबाल सिंह निवासी ढिल्लो फार्म, किच्छा बाईपास रोड ने कहा है कि 21 अगस्त को सायं लगभग 5.30 बजे उसकेे व्हाटसप पर एक अज्ञात नम्बर से कॉल आयी । तथा उसने बताया कि वह वरिन्दर चीमा होशियारपुर वाला बोल रहा है । वरिन्दर चीमा बुआ का लड़का है । अपनो रिश्तेदार समझ कर उसकी बातें समझने लगा। उसने बताया कि उसकी माता जालंधर पंजाब स्थित हॉस्पीटल में भर्ती है तथा उनके उपचार हेतु उसे 6 लाख रूपये की सख्त आवश्यकता है। उसने यह भी बताया कि उसके खाते से धनराशि ट्रान्सफर नहीं हो पा रही है इसलिए उसने अपने खाते में भुगतान करने का अनुरोध किया साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि वह 1 घंटे बाद ही यह धनराशि आपके बैंक खाते में भुगतान कर देगा। मनवीर ने बताया कि 22 अगस्त को उसने पेटीएम के माध्यम से उसके खाते में 4 लाख का भुगतान कर दिया । भुगतान करने के पश्चात कथित वरिन्दर चीमा द्वारा फोन बन्द कर दिया गया। जब उसने अपने रिश्तेदार वरिन्दर सिंह को फोन किया तब उसने बताया फोन नहीं किया न ही उसे धनराशि की आवश्यकता है तब उसे विश्वास हो गया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।