भोंपूराम खबरी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश के लिये यलो अलर्ट जारी किया है। 25 जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में बागेश्वर में सबसे अधिक 44.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 800 फीसदी अधिक है। दूसरे नंबर पर चमोली में 61.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 523 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि, प्रदेशभर में 41.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 196 फीसदी अधिक है