भोंपूराम खबरी,गदरपुर। मृतक अधिवक्ता के नाम से जाली कागजात बनाकर जालसाजी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं।
भूपेन्द्र सिहं पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम कनकटा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बलबीर सिहं पुत्र स्व0 बख्शीश सिंह निवासी ग्राम कनकटा तथा उसके भाई कुलदीप सिहं एबं माँ सुरेन्द्र कौर द्वारा मृतक अधिवक्ता की फर्जी नोटरी का सहारा लेकर धोखाधडी से फर्जी मुख्त्यारनामा तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करना बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बलबीर सिंहं आदि के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया था। बलवीर सिंह पर आरोप है कि उसने जमीन हड़पने की नीयत से अंग्रेजपाल पुरी को अपना मुख्तयारे खास ( कानूनी अधिकार) नियुक्त किया था जिसमें मृतक नोटरी अधिवक्ता का सहारा लिया गया था जबकि नोटरी अधिवक्ता स्व० एच०सी० कम्बोज (हुकम चन्द कम्बोज) की मृत्यु सन् 2016 मे हो चुकी थी। फिर भी बलवीर सिंह व कुलदीप सिंह पुत्रगण स्व० बख्शीश सिंह व सुरेन्द्र कौर पत्नी स्व० बख्शीश सिंह नि० ग्राम कनकटा ने एक सोची समझी साजिश के तहत अंग्रेज पाल पूरी को केस लड़ने के सारे कानूनी अधिकार दिए थे। परंतु भेद खुल जाने पर सारा मामला उजागर हो गया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अग्रेज पाल पुरी पुत्र जयमल सिहं उर्फ जरनैल सिंह निवासी वार्ड न-16 मुडियाकला, थाना बाजपुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य फरार बताए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने मुकदमे में धारा 467/468/471/34 भादवि की बढोत्तरी की हैं।