भोंपूराम खबरी,गदरपुर। महामंडलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज के अचानक सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर अलविदा कहे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने गहरा शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेंद्र पाल सिंह का कहना था कि महान संत श्री सुभाष बाबू महाराज जी के अचानक सांसारिक यात्रा को त्याग कर चले जाने की सूचना पर विश्वास करना बेहद दुखदाई और कल्पना से परे है उन्होंने गुरु जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही 1008 संत श्री बापू जी महाराज के अचानक सांसारिक यात्रा को त्यागने की सूचना मिलने ही उनके भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई आनन-फानन में अनेकों भक्त रात्रि में ही उनके अंतिम दर्शनों के लिए सहारनपुर रवाना हो गए