Tuesday, February 11, 2025

भारी बारिश से उत्तराखंड राज्य में 314 सड़कें बंद

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में भारी मूसलाधार बरसात की वजह से राज्य में 314 सड़कें खुलने का इंतजार कर रही है जबकि अभी तक बरसात के सीजन में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। और 23 लोग घायल हो चुके हैं इसके अलावा बाढ़ से 4 लोगों की मौत और 3600 से अधिक परिवार प्रभावित हुए।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी देहरादून, टिहरी और पौड़ी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्य में अब तक 12 राजमार्ग और 292 ग्रामीण सड़कें बंद हैं बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग भी तीन जगह से बारिश की वजह से बंद है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की 264 जेसीबी मशीनें इन रास्तों को खोलने का कार्य कर रही है । अभी मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है 15 जून के बाद शुरू हुए मानसून सीजन में आपदा की वजह से विभिन्न कारणों से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं। उधर रुड़की में बाढ़ का कहर जारी है खानपुर में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है 36 सौ से अधिक परिवार प्रभावित है।

Read more

Local News

Translate »