भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतनी होगी। हालांकि सूबे में अभी तक किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियातन कोरोना से बचने के उपाय करना बेहद जरूरी है।
रुद्रपुर रोडवेज के सहायक प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया की कोरोनाकाल में लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण संक्रमण की आशंका काफी बढ़ जाती है और बसों में सफर कर रहे यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना काफी प्रबल हो जाती है। बताया कि रोडवेज सभी मानकों को पूरा करने के लिए तत्पर है लेकिन यात्रियों को भी अपनी तरफ से सतर्कता बरतनी होगी तभी कोरोना को नियंत्रण में किया जा सकता है