भोंपूराम खबरी,नैनीताल। सरोवर नगरी और उसके आस पास चल रही वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग खत्म हो चुकी है। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और वरुण धवन शूटिंग के सिलसिले में नैनीताल पहुंचे थे। शूटिंग खत्म कर वह वापस मुंबई लौट गए हैं। लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि बुधवार को शूटिंग खत्म कर गुरुवार को टीम वापस लौट गई है। मालूम हो कि सोमवार रात को उन्होंने नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार में भी शूटिंग की गई थी। शूटिंग की खबर मिलते ही उनके प्रशंसक शाम से ही बड़ा बाजार में एकत्र होने लगे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशंसक अपने चहते अभिनेता का दीदार नहीं कर पाए। बता दं कि मशहूर साउथ अभिनेत्री सामंथा व मशहूर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। नैनीताल के साथ ही भीमताल व रामगढ़ क्षेत्र में शूटिंग की गई। वेब सीरीज में वरूण धवन मुख्य भूमिका में है। यह पूरी कहानी एक अमेरिकी वेब सीरीज का सीक्वल है, जिसमें वरूण धवन एक जासूस की भूमिका में है। करीब दो हफ्ते तक वरुण धवन व सामंथा द्वारा नैनीताल सहित मुक्तेश्वर व सातताल आदि क्षेत्रों में शूटिंग की गई। अभिनेता वरुण धवन के साथ उनके फैंस ने शूटिंग के आखिरी दिन फोटो भी खिंचवाई।