17 C
London
Tuesday, October 8, 2024

बाल सत्संग कैंप में बच्चों को प्रभु से जोड़ने के लिए किया प्रेरित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बाल सत्संग कैंप में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को प्रभु से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।यह कैंप आर आर क्वार्टर स्थित कृपाल आश्रम में आयोजित किया गया।बाल कैंप का उद्घाटन कमेटी अध्यक्ष जनक राज घई,सचिव प्रवीन आहूजा,कोषाध्यक्ष राजेश साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और स्वागत गीत के माध्यम से की गई।

कैंप में ध्यान अभ्यास केंद्रित खेलों जैसे ध्यान अभ्यास, डायरी और शाकाहारी जीवन और बाल सत्संग के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कैंप में 3 से 9 बर्ष और 10 से 17 बर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए “रूहानी उड़ान 2023 में” थीम पर आयोजित कार्यशाला में बच्चों को प्रभु से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को समझाया गया कि यह शरीर प्रभु ने उपहार स्वरूप दिया है,इसलिए इसका उपयोग प्रभु को पाने,मानव जीवन की भलाई , सत्य मार्ग पर चलने के लिए करे।बाल सत्संग कि जोनल।कोर्डिनेटर श्रीमति सुषमा लूथरा ने कहा कि हम सब प्रभु को पा सकते है,लेकिन उसके लिए जरूरी है कि मन में जज्बा हो। इसके अलावा कैंप में सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा विजेता ,उपविजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।बाल कैंप में रुद्रपुर,किच्छा, बिलासपुर,काशीपुर, गदरपुर,बाजपुर और जसाई नगर आश्रम के करीब 190 बच्चों तथा 15 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन पुनीत लूथरा ने किया जबकि एकता चोपड़ा, शिखा आहूजा,सविता सुखीजा, पुष्पा सिंह,रीता सिंह,जसपाल धमीजा, कृपाल आश्रम रुद्रपुर के अध्यक्ष जनक राज घई,सचिव परवीन आहूजा,कोषाध्यक्ष राजेश साहनी,कमेटी सदस्य खुशनंदन सिंह,खेमकरण,दिनेश सिंह,अनुज गंगवार,सुधीर आहूजा,बिट्टू घीक, विक्रम सिंह, छत्र पाल, वेद राम, सहित अनेक सेवादार मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »