Monday, July 14, 2025

बाढ़ पीड़ितों के प्रति गंभीर नहीं है शासन-प्रशासन : मीना शर्मा

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागवाला झील में पीड़ितों से मुलाकात की। जहां पीड़ितों की हालत देख मीना शर्मा ने कहा है कि शासन-प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के प्रति गंभीर नहीं है।

शर्मा ने कहा कि पिछले 15 दिनों से भी अधिक समय से बाढ़ पीड़ित संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से कोई मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से यह घोर लापरवाही है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है । इससे पूर्व शर्मा ने बागवाला झील में घर घर जाकर एक एक व्यक्ति से मुलाकात की बाद में शर्मा ने बागवाला ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौधरी से भी मुलाकात कर झील के लोगों को जल्दी से जल्दी उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की । इस अवसर पर कांग्रेस नेता कामेश्वर प्रसाद जेटली, अनिल शर्मा, दिनेश, अंजू, कोमल सैनी, वीरेंद्र प्रसाद, जमुना और मंगल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »