भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के आसपास क्षेत्र में हुई बारिश से कल्याणी नदी का आज फिर जल स्तर बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने लोगों बाढ आने की अफवाह भी फैला दी, जिससे नदी किनारे बसे लोग घबरा गए हैं। इधर एसडीएम मनीष बिष्ट ने नदी में बाढ़ आने की खबरों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने साफ कहा की सुबह हुई बारिश का पानी दोपहर बाद नदी में पहुंचे से कुछ जल स्तर बड़ा है। जिससे घवरआनए की जरूरत नहीं है। बारिश के समय में कल्याणी नदी का जल स्तर इतना बना रहता है। उन्होंने नदी के किनारे अतिक्रमण कर बसे लोगों को सावधान भी किया है। प्रशासन की मानें तो कल्याणी नदी किसी बांध से जुड़ी हुई नहीं है। वह पंतनगर क्षेत्र के जंगलों से निकलकर रुद्रपुर तक पहुंची है। बारिश के बाद जंगलों और खेतों का पानी ही कल्याणी नदी तक जाता है। जो धीरे-धीरे निकल जाता है, लेकिन कल्याणी नदी पर हुए अतिक्रमण की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में फैली अफवाह के बीच एसडीएम मनीष बिष्ट खुद मौके पर पहुंच, उन्होंने मुखर्जीनगर के निचले इलाके के लोगों को रेस्क्यू कर दूसरी जगह ठहराया है।
इधर शिव नगर क्षेत्र में एक बालक के नदी में बहने की खबर भी समाने आयी, बताया जा रहा की खेलते समय बालक नदी में वह गया,जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है ।