Saturday, March 22, 2025

बस टर्मिनल की आड़ में गरीब दुकानदारों को उजाड़ने की साजिश बर्दाश्त नहीं : शिव अरोरा

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर : बस टर्मिनल की आड़ में अतिक्रमण की परिधि से बाहर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। किसी भी साजिश को पनपने नहीं देंगे। यह बात जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा ने कही। परेशानहाल दुकानदारों के साथ आज शिव अरोरा डीएम रंजना राजगुरु से मिले और उनके सामने पूरा मामला रखा। अरोरा का कहना था कि दुकानदार पिछले 40 साल से यहां व्यवसाय कर रहे हैं और उनकी दुकानें रोडवेज परिसर से बाहर हैं, इसके बावजूद एक साजिश के तहत उन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माणदाई संस्था के पास पूरा क्षेत्र उपलब्ध है, ऐसे में वह बस टर्मिनल का कार्य शुरू करें। शिव अरोरा ने यह भी कहा कि वह विकास विरोधी नहीं है लेकिन किसी भी दुकानदार को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। मेयर रामपाल सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे और उन्होंने भी जिलाध्यक्ष की बात का समर्थन किया। अरोरा ने कहा कि 70 व्यवसायियों को नोटिस दिया जाना गलत है। आपको बता दें नगर निगम ने रोडवेज की बाउंड्री के बाहर स्थित दुकानों को 3 दिन के भीतर खाली करने को कहकर नोटिस जारी किए थे। दुकानदार विरोध स्वरूप रोडवेज के पास तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए थे और जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि कार्यदायी संस्था की मिलीभगत से उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। आज डीएम से मिलने वालों में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी विकास शर्मा रमेश कालड़ा सुरेश छाबड़ा विजय बाजपेई बताओ राकेश शर्मा राजेंद्र पांडे केदार सिंह नंदलाल शर्मा सुरेश छाबड़ा रमेश मदान रईस अहमद जुनैद मदन सिंह नेगी चंद्रपाल रामचंद्र संजीव कुमार सुमित गुप्ता भी मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »