Saturday, March 22, 2025

बजट 2023 से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बढ़ना तय: यशपाल आर्य

Share

भोंपूराम खबरी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने 2023 बजट को लेकर कहा की शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण, स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक .बढती बेरोजगारी,  किसानों की दुर्दशा , गगनचुंबी मंहगाई, और  छोटे मझोले उद्योगों के अस्तित्व पर संकट, इन सबके लिए बजट में कुछ भी नही है ।

साथ ही आर्य ने कहा की कृषि, पब्लिक हेल्थ, शिक्षा, मनरेगा, फ़ूड सिक्यूरिटी व सामाजिक सरोकारों, जन कल्याण के बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में कम किए गए! जो किसान-मजदूर, गरीबों, पिछड़ों, दलितों आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी! बताई।

मध्यम वर्ग को शहद में लिपटी कडवी गोलियों के अतिरिक्त कुछ नहीं। आयकर सुधार उस नयी व्यवस्था में जिसमें छूट देने के प्रावधान नहीं। अमृत काल में उद्योगपतियों को ओर रियायतें लेकिन असंगठित क्षेत्र की उपेक्षा जारी। यशपाल आर्य ने कहा कि बजट 2023 से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बढ़ना तय!

Read more

Local News

Translate »