Tuesday, March 18, 2025

फर्जी बीएड प्रमाणपत्र के आधार पर 15 साल से नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को डीईओ ने किया बर्खास्त

Share

भोंपूराम खबरी। फर्जी बीएड प्रमाणपत्र के आधार पर 15 साल से नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को बर्खास्त करने के साथ ही डीईओ ने शिक्षा अधिकारी सितारगंज को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीएड प्रमाणपत्र – 2005 के आधार पर आरोपी रामशब्द को वर्ष 2009 में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती मिली थी। वर्तमान में वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंडरी सितारगंज में तैनात थे। अभिलेखों के सत्यापन में इनके बीएड प्रमाणपत्र 2005 पर संदेह हुआ। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन गोरखपुर से पुष्टि कराई गई तो पता चला कि संबंधित प्रमाणपत्र का अनुक्रमांक वर्ष 2005 में किसी छात्र को आवंटित ही नहीं किया गया। इस परशिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर कई बार अपना पक्ष रखने को कहा, लेकिन वह अपना पक्ष नहीं रख सके। अब डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने सहायक अध्यापक रामशब्द को सेवा से बर्खास्त कर दिया

Read more

Local News

Translate »