18.4 C
London
Friday, July 26, 2024

फर्जी एसओजी अधिकारी बन 2.20 लाख हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के एक मामले में आरोपी को छुड़ा देने की बात कहकर एक व्यक्ति द्वारा खुद को एसओजी का विवेचक अधिकारी बताकर आरोपी के परिजनों से लाखों रुपए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रपट दर्ज करा दी गई है।

दर्ज रपट में उत्तम खान पुत्र स्व. गुच्चान खान निवासी ग्राम गोधी थाना बिलासपुर जिला रामपुर ने कहा है कि एक व्यक्ति गोसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया जिला रामपुर को स्मैक एनडीपीएस के मामले में एसओजी पुलिसकर्मी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था। जिसने उसके भान्जे अलमारा पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर जिला रामपुर का धारा 29 एनडीपीएस के मामले में दिया था। जिसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रुद्रपुर एसओजी का विवेचक अधिकारी बता रहा था कि अगर बचना चाहते हो तो उससे आकर मिलो वरना अलमास के साथ साथ घर की महिलाओं को जेल भेज दूंगा। उसकी धमकी से काफी डर गये। जिसके बाद गुफरान ने अपने साथी अलीम को उसके भांजे के घर पर भेजा। अलीम के साथ वह भी आया था। जिसने गुफरान से मिलवाया। गुफरान 3 लाख की मांग करने लगा। उसने कहा कि मामले से अलमास का नाम निकाल देगा। उसने 2 लाख 20 हजार रुपये डरा धमकाकर ले लिए। बाद में पता लगा कि गुफरान जो अपने आप को एसओजी विवेचक अधिकारी आसिफ हुसैन बता रहा था एक आम आदमी था उसके जाल में फंस गये। गुफरान व उसके साथी अलीम निवासी दरूऊ थाना किच्छा ने पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रुपये हडप लिए है। जब उनके घर पर दो तीन बार रुद्रपुर कोतवाली से पुलिस आयी तब पता लगा कि वह पुलिस वाले लोग नहीं थे। जब हमने अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मांगे तो अलीम और गुफरान हमें धमकी दी कि जान से मार देंगे या झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा देगें। मेरी पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »