Monday, July 14, 2025

प्रेमी युगल ने खाया जहर,युवक की मौत, युवती की हालत गम्भीर

Share

भोंपूराम खबरी। दून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर-दून हाईवे पर कार में जहर खा लिया। इसमें युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर हालत में है। युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रेमी पहले से शादीशुदा था और बच्चों का पिता बताया जा रहा है। दोनों के परिजन मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं।

देहरादून के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया था, लेकिन प्रेमी शादीशुदा था।जब प्रेमी-प्रेमिका के साथ रहने की कोई उम्मीद न रही तो दोनों देहरादून से सीधे मुजफ्फरनगर बाईपास पहुंचे और कार में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को कार में बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक प्रेमी की मौत हो चुकी थी। प्रेमिका की हालत भी नाजुक बनी हुई है, उसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। प्रेमी युगल देहरादून के केदारपुरम के रहने वाले हैं और बीते 2 दिनों से फरार थे। युवक का नाम अमरदीप जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल है, जबकि युवती की शिनाख्त पल्लवी पुत्री रमेशचंद्र के रूप में हुई।

दोनों नेशनल हाईवे-58 पर अपनी कार संख्या यूके-07 बीपी-9601 में बैठे थे। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद दोनों ने जहर खा लिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को कार में बेहोश देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां अमरदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अमरदीप शादीशुदा था, उसकी 5 साल की बेटी भी है। फिलहाल वो परिवार से अलग रह रहा था। अमरदीप फाइनेंसर था। शादी के बाद उसका पल्लवी संग अफेयर शुरू हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, इसे लेकर दोनों के घर में खूब बवाल हुआ। दो दिन पहले अमरदीप और पल्लवी घर से फरार हो गए थे। फिलहाल पल्लवी अस्पताल में भर्ती है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

20 मार्च को अमनदीप और पल्लवी जिंदगी की नई शुरुआत करने के इरादे से घर से फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि दोनों को अपना प्रेम परवान न चढ़ने का अहसास हो गया होगा, इसीलिए उन्होंने जान देने का प्रयास किया। पल्लवी 20 मार्च को अपने ऑफिस से शाम 4 बजे ही निकल गई थी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना तो दी, लेकिन ये नहीं बताया कि पल्लवी का अमनदीप के साथ प्रेम प्रसंग है। पल्लवी की तलाश में जुटी पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तब पता चला कि पल्लवी की अमनदीप से लंबे समय से बातचीत हो रही थी। पुलिस ने पल्लवी और अमनदीप को तलाशने के लिए टीमें बनाईं, मगर इसी बीच मुजफ्फरनगर में दोनों के जहर खाने की खबर आ गई। अचानक हुई इस घटना से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है। जहर खाने की वजह से अमनदीप की मौत हो चुकी है, जबकि पल्लवी की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

 

Read more

Local News

Translate »