भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का हाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज उनके आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ लंबे समय से बीमार थे, जिनका दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा था। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद श्री बेहड़ रुद्रपुर पहुंचे। जहां आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनका स्वास्थ्य हाल जानने उनके आवास आये।