भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के आह्वान पर संगठन के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट व महानगर कांग्रेस कमेटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुराना जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर स्व. गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजीव गांधी के सपनों के भारत निर्माण में योगदान का संकल्प लिया गया।
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे और महानगर महामंत्री राजीव कमरा सहित वार्ड अध्यक्ष बाबू विश्वकर्मा ने भी अपना सहयोग किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट डालने का अधिकार दिया उन्होंने कंप्यूटर युग क्रांति की शुरुआत करी जिससे आज आधुनिक भारत का निर्माण हुआ। इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं में प्रकाश राम, युवा अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, बाबू विश्वकर्मा, विशु यादव, रवि कठेरिया, फरमान सिद्दीकी, पंचानन, कंकण सरकार, देबू कोली, नितिन कुमार, वेद प्रकाश आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल थे।