भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित निर्धन परिवारों को राशन किट पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी है। बुधवार को शर्मा ने खेड़ा, ट्रांजिट कैंप, शिवनगर और आदर्श कॉलोनी के दर्जनों निर्धन परिवारों को राशन किट प्रदान की और कहा कि आगे भी वह हमेशा उनके सुख-दुख में साथ खड़ी रहेंगी। शर्मा ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बहुत सारे अति निर्धन परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता इनकी मदद में आगे आए हैं और वह स्वयं भी अपने स्तर से लगातार इन परिवारों के संपर्क में हैं और मदद में जुटी हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महबूब अंसारी, सचिन आनंद, उर्मिला वेद, मोनिका, राजेंद्र राठौड़, अजय यादव, गब्बर कोली आदि साथ थे।