भोंपूराम खबरी। सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे।SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है।