

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर पुलिस ने 10 जिंदा कछुआ बरामद किए हैं। पुलिस घेराबंदी के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया है।

थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के मुताबिक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों के अनुपालन में तथा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वन्य जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निर्देशन में थाना दिनेशपुर पुलिस चैकिंग के दौरान प्रकाश मण्डल पुत्र पुलिन मण्डल निवासी बसन्तीपुर, थाना दिनेशपुर से 10 प्रतिबन्धित जिन्दा कछुये बरामद किये गये, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया, जिस पर थाना हाजा पर FIR NO 31/2023 धारा 9/50/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही है।