भोंपूराम खबरी,किच्छा। नगर से दो माह पूर्व हुए ट्रैक्टर चोरी का खुलासा आज उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने किया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 30 जनवरी 2023 को पवन कुमार गंगवार पुत्र हरिराम गंगवार निवासी गिरपुरी दरऊ किच्छा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसका टैक्ट्रर स्वराज 855 रजि० न० UK 06 CB-1949 रंग लाल को उसके नौकर मनोज सक्सेना व उसकी पत्नी लक्ष्मी द्वारा घर से चोरी कर ले गये जिसके सम्बन्ध में धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया विवेचना बसन्त प्रसाद के सुपुर्द की गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा थाना हाजा पर उक्त टैक्ट्रर की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। व पुलिस टीम द्वारा उक्त टैक्ट्रर की बरामदगी हेतु बिलासपुर, रामपुर फतेहगंज पश्चिमी बदायूँ बरेली बहेड़ी आदि जगहों पर भी कई CCTV व दविशें दी गयी 2 अप्रैल को दौराने तलाश मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त टैक्ट्रर नारायण नगत्ता बहेड़ी का ओर से हर्षू नगला की तरफ आने वाले रास्ते पर कल्याणपुर के पास से उक्त टैक्ट्रर 855 रंग लाल को अभियुक्त मनोज सक्सैना पुत्र दयाराम व लक्ष्मी पत्नी मनोज सक्सैना निवासी बंगाली कालौनी थाना किच्छा उ0सि0नगर से बरामद किया गया साथ ही अभियुक्त गण मनोज सक्सैना व लक्ष्मी वादी पवन गंगवार के पास उसके खेत बंगाली कालोनी में काम करते थे। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 379 भादवि को धारा 381 भादवि में तरमीम किया गया व साथ ही बरामदगी के आधार पर मुकदमा वाला में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी व पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग चोरी करने के आदि है। पैसे की कमी की वजह से हमने यह चोरी की है। जिसे हम बेचने के फिराक में थे। अभियुक्त को माननीय न्ययालय पेश किया जा रहा है।