20.2 C
London
Thursday, September 19, 2024

पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो तश्करो को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नशा तश्करो पर किच्छा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो स्मैक तश्करो को 94.10 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों नशा तश्कर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के निवासी है। स्मैक की कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तश्करी में लिप्त वाहन को भी कब्जे में लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को इस के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक किच्छा व उनकी टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दरमियान पुलिस टीम द्वारा ग्राम आजदनगर में प्राथमिक विद्यालय के पास से अभियुक्त 20 वर्षीय छिन्दर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम टाटरगंज थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी के कब्जे से 52.80 ग्राम स्मैक तथा 25 वर्षीय बाबू सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम टिल्ला न04. बमनपुर भगीरथ थाना थाना हजार जनपद पीलीभीत यूपी के कब्जे से 41.30 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या Uk06BC 2096 हीरो स्पलेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया।

दोनों अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि टाटरगंज में कुछ लोगों ने स्मैक का अवैध धंधा कर करोड़ों की कोठियां तथा महंगी गाड़ियां खरीद ली है उन लोगों का रहन सहन देख तथा अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर स्मैक का धंधा कर अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचकर ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में स्मैक बेचना. बताया गया। बरामदा स्मैक को दोनों ने सोढ़ी नाम के व्यक्ति निवासी मझोला यूपी से खरीदना बताया. जिसका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है जिस संबंध में जांच जारी है, नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »