14.9 C
London
Tuesday, October 8, 2024

पुलिस ने अफीम के साथ 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व पुलिस अक्षीक्षक अपराध जनपद उ0सि0 नगर के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनाँक 17-07-2023 को दौराने चैकिग व रोकथाम जुर्म जरायम / अवैध मादक पदार्थ के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिज्टी रोड़ मजगमी तिराहा चौकी मझौला क्षेत्र से अभियुक्त- (1) धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र रामबहादुर निवासी सण्डाखास थाना निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 468 ग्राम अवैध अफीम (2) -पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आंमा वुजुर्ग ढका घनश्याम थाना बण्डा शाहजहापुर (उ0प्र0) के कब्जे से 662 ग्राम (3)- हरीश कुमार पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम भिण्डारा थाना न्यूरिया पीलीभीत (उ0प्र0) के कब्जे से 628 ग्राम अफीम (कुल 1.758 किलोग्राम) के जो कार I.10 मे परिवहन करते बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »