भोंपूराम खबरी, पंतनगर। पर्यावरण बचाने के ध्येय से हल्दी पंतनगर स्थित शिवालय पांच मंदिर में बच्चों ने पौधे लगाए। हल्दी पंतनगर की समाज सेविका नेहा शर्मा की अगुवाई में अशोक, कनेर, कपूर, बोटल ब्रश, गुलमोहर व बेल इत्यादि के पौधों को मंदिर परिसर में लगाया गया।
नेहा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के पौधे हल्दी व आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो माह से लगाये जा रहे है जिसमे विशेष रूप से छोटे बच्चें पूर्ण सहयोग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है, साथ ही अन्य को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नेहा के अनुसार लोकपर्व हरेला से लेकर अबतक लगभग 60 अलग-अलग प्रकार के पौधों को हल्दी आवासीय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में लगाया गया है। इस दौरान डॉ मणिन्द्र मोहन, शशिकांत मिश्रा, रिया सिंह, अभीष्ट पाण्डेय, विक्की ठाकुर, सुमित कुमार, छवि पाण्डेय, अमित कुमार, परमाल, गिरधारी इत्यादि ने विशेष सहयोग दिया।
Share
Read more