
विक्रम केशरी,भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म से टोल प्लाजा का निर्माण रोके जाने के शासकीय फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने से कांग्रेस की जीत बताते हुए कहा है कि इसके लिए कांग्रेसी नेताओं के द्वारा किए गए संघर्ष जिम्मेदार है।

आपके अपने वेब पोर्टल भोंपूराम खबरी,से फ़ोन पर वार्ता के दौरान धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि टोल प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू किये जाने के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेता शूरवीर सिंह सजवाण, जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत समेत तमाम नेता इस टोल प्लाजा के विरुद्ध सड़कों पर उतर आए थे। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह महामंत्री संगठन विजय सारस्वत समेत तमाम नेता वहां पर जाकर धरना और सत्याग्रह पर बैठे तब जाकर कहीं सरकार की चेतना जगी है। उन्होंने टोल प्लाजा को हटाए जाने को कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताते हुए कहा है कि यह कांग्रेस के ही प्रयास थे जो आज लूट मचा देने वाली भाजपा सरकार को जनता के खून चूसने वाले इस कदम को वापस लेना पड़ा है ।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य भर में “भाजपा हटाओ उत्तराखंड बचाओ” अभियान को नौटंकी बताए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी दल का यह कर्तव्य है कि वह जन आकांक्षाओं की हत्या करने वाली सरकार का विरोध करें और कांग्रेस के साथी यही कार्य कर रहे हैं तो इसमें कोई गुनाह नहीं कर रहे हैं .