भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधमसिंहनगर की तत्वावधान में जिला अस्पताल में दिव्यांग जन के सर्टिफिकेट बनाने के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। डॉ एम पन्त ने अस्थि दिव्यांगता के दस ,डॉ पीके श्रीवास्तव जी नेत्र दिव्यांगता के पांच और डॉ गौरव अग्रवाल ने मानसिक दिव्यांग के दस सर्टिफिकेट बनाये। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को 65 दिव्यांग जन का पंजीकरण किया गया और जिला दिव्यंग पुनर्वास केंद के स्टाफ़ द्वारा कार्ड बनाये और पेंशन योजना की जानकारी दी । इस मौके पर मीनाक्षी चौहान, पारस, अक्षय कुमार, नितिन,पारूल, जीशान, आदि उपस्थित रहे।