10.3 C
London
Sunday, November 10, 2024

दिवंगत नेता डा श्रीमती इन्दिरा हृदयेश को श्रद्धा सुमन अर्पित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। उत्तराखंड कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेशडा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश सोमवार को पंचतत्व मे विलीन हो गई उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के एवं उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा द्वारा स्व0 डॉ इन्दिरा हृदयेश के चित्र पर माल्यापर्ण कर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि वरिष्ठ राजनेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा0 इन्दिरा हृदयेश के निधन से प्रदेश को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य मे सम्भव नही है। उन्होने कहा डा0 हृदयेश ने पिछले पांच दशकों से उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड की राजनीति मे बडी भूमिका निभाई है वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनैतिज्ञ तथा संसदीय ज्ञान की अच्छी जानकार थी। विकास कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहती थी। उन्होने जीवन की आंखरी सांस तक जनसेवा की और विधायक, एमएलसी मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष के रूप में सेवाएं देकर जनसेवा की विशाल विरासत को छोडा है। डा0 हृदयेश प्रदेश का एक मजबूत स्तम्भ रही है। लम्बे समय तक उनके कार्यो को याद रखा जायेगा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नासिर हुसैन, सुभाष बेहड़, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सुखीजा, देवेन्द्र सिंह, कृष्ण बत्रा, शमी खुराना, ओमप्रकाश कालड़ा, अंकुर चावला एवं साहिल गुम्बर आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »