16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। तेज रफ्तार वाहन का कहर एक बार फिर देखने को मिला जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में घायल को सीएचसी गदरपुर भिजवाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी घायल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन के कहर ने एक परिवार की मानो सारी खुशियां छीन ली गुरुवार को भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जिसमें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेजा -फौजा निवासी स्वर्ण सिंह ( 57) पुत्र जीत सिंह देर रात्रि भीषण गर्मी के कारण अपने घर के करीब ही सड़क किनारे टहल रहा था तभी अचानक गदरपुर की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने स्वर्ण सिंह को बुरी तरह से कुचल दिया। तभी गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने परिजनों को सूचना देने के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही स्वर्ण सिंह की मौत हो चुकी थी उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 5 भाइयों में दूसरे नंबर का स्वर्ण सिंह खेती मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था मृतक अपने पीछे दो पुत्र,एक पुत्री एवं पत्नी को रोता बिलखते छोड़ गया। स्वर्ण सिंह की मौत से एक भरे पूरे परिवार को मानो ग्रहण सा लग गया स्वर्ण सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो कैमरों की फुटेज में क्रेटा वाहन की तस्वीरें सामने आई l समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी l

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »