Saturday, February 8, 2025
16.4 C
Uttarakhand

तू झूठी मैं मक्कार’ ने पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, फिल्म 100 करोड़ से बस इतनी दूर

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Mein Makkar) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। लोगों को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ्रेश जोड़ी खूब भा रही हैं। तू झूठी मैं मक्कार‘ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 70.24 करोड़ की कमाई कर ली है। 12 मार्च यानी रविवार को फिल्म ने 17.08 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।

रिलीज से पहले ही फिल्म ने बना लिया था काफी बज 

लव रंजन के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज से पहले ही काफी बज बना लिया था। जैसे ही फिल्म बुधवार को रिलीज हुई तो सिनेमाघर खचाखच भर गए।

फिल्म की कमाई में हो रही बढ़ोतरी

इस फिल्म की रिलीज को पांच दिन पूरे हो चुके हैं और हर दिन के साथ रणबीर-श्रद्धा स्टारर इस फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने सबकी उम्मीद से ज्यादा 14 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की।

फिल्म ने दुनियाभर में किया 74 करोड़ तक का टोटल कलेक्शन

इसके बाद गुरुवार को फिल्म की कमाई में वर्किंग डे की वजह से गिरावट आई और फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। लेकिन इसके बाद फिल्म का वीकेंड बहुत ही शानदार रहा और कमाई में लगातार उछाल आया।

शुक्रवार को फिल्म ने 10.52 करोड़, शनिवार को 16.57 करोड़ और रविवार को फिल्म ने लगभग 17.57 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने अब तक 70.73 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 74 करोड़ तक का टोटल कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज 30 करोड़ दूर है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »