भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कभी राजनीति में धुर विरोधी रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ की रविवार को हुई मुलाकात से तराई समेत प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। दोपहर तकरीबन दो बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ अपनी पत्नी के साथ राजकुमार ठुकराल के एलायन्स स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके छोटे भाई संजय ठुकराल समेत परिवार के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तकरीबन एक घंटे चली मुलाकात के दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल जाना। पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को उनकी बेटी की शादी तय होने को लेकर बधाई दी और बेटी के सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। बता दें कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की बेटी का विवाह 22 फरवरी को होने जा रहा है। वहीं तिलकराज बेहड़ और राजकुमार ठुकराल की इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रुद्रपुर से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से बगावत कर रुद्रपुर विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा था। इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद वह 27 हजार मत लाने में सफल रहे थे। राजकुमार ठुकराल ने पूर्व में कई बार बेटी की शादी के बाद अपनी आगे की राजनीतिक पारी को लेकर निर्णय लेने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है राजकुमार ठुकराल और तिलकराज बेहड़ के बीच पनपती यह नजदीकियां कहीं न कहीं ठुकराल के आगे की राजनीतिक पारी को लेकर अहम साबित हो सकती हैं। राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने के कयास भी लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। ऐसे में इस मुलाकात के सियासी मायने बहुत अहम माने जा रहे हैं। वहीं राजकुमार ठुकराल और तिलकराज बेहड़ की इस मुलाकात के बाद रुद्रपुर से लेकर देहरादून तक सियासी पारा चढ़ गया है। लोग अपने-अपने तरीके से इस मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। हालांकि, राजकुमार ठुकराल और तिलकराज बेहड़ दोनों ने इस मुलाकात को शिष्टाचारिक भेंट बताया है।