भोंपूराम खबरी,गदरपुर। बेखौफ बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक घर में घुसकर कातिलाना हमला करने के इरादे से गोलीबारी करते हुए जमकर उत्पात मचाया। एकाएक चली गोली से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया जबकि गोली लगने से एक महिला समेत कुल 2 लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद और दो अज्ञातो सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर अवैध नशे का कारोबार करते हैं और बीते दिनों कार्यवाही में पकड़े जाने पर वह पीड़ित परिवार पर शक करते हुए रंजिश रखने लगे।
शनिवार की रात्रि वार्ड नंबर 1 करतारपुर कॉलोनी निवासी मोहम्मद शकील की गैरमौजूदगी में कॉलोनी के ही कुछ हथियारबंद लोगों ने उसके घर में घुसकर शकील की पत्नी तबस्सुम, 20 वर्षीय पुत्र अल्तमश के अलावा पुत्र आदिल व एहसान पर अवैध हथियारों से हमला बोल दिया बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग भी की जिसके छर्रे पीड़ितों को लगे अचानक हुई गोलीबारी से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दो की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया उक्त मामले में पीड़ित शकील की पत्नी तब्बसुम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद और दो अन्य अज्ञातो सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ कातिलाना हमले करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पीड़ित शकील का कहना है कि शाकिर अली,नासिर अली, जफर अली एबं शाहीन पत्नी शाकिर अली अपने दो अन्य साथियों के साथ एक राय होकर घर में घुस आए और परिजनों पर अवैध हथियारों से हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी शाकिर ब नासिर ने फायर झोंक दिए जिसमें उसकी पत्नी तबस्सुम व पुत्र एजान के पैर में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर सीओ वंदना वर्मा ने घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए