Friday, June 20, 2025

डी.पी.एस. रुद्रपुर के अनमोल के हाथों में उत्तराखंड की कमान

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। डी. पी.एस. रुद्रपुर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी का अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है। 21वीं सदी में शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी महत्त्वपूर्ण स्थान है ।भारत सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी अनेक खेलों का आयोजन करते रहती है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने के लिए समय समय पर अनेक खेलों का आयोजन होता रहता है। डी. पी.एस. रुद्रपुर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी अनमोल का चयन अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का अवसर है और उन्होंने खिलाड़ी अनमोल को बधाई दी । सिंह ने कहा कि इससे पहले भी हमारी अकादमी के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखा चुके है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यायल के कोच और अन्य प्रशिक्षकों को बधाई भी।

Read more

Local News

Translate »