भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। दुबई में आगामी 8 अप्रैल से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हो रही दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल) में प्रतिभाग करने जा रहे स्थानीय निवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चौधरी और सूर्य प्रताप भंडारी को नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर रवाना किया। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए मेयर ने कहा कि दोनों ही खिलाडी इस प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
ज्ञात हो कि दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने जा रहे दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के तीन क्रिकेटर प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें से रूद्रपुर के हरीश चैधरी और दानपुर रूद्रपुर के सूर्य प्रताप भंडारी भी शामिल हैं। जबकि उत्तराखण्ड के तीसरे खिलाड़ी चमोली के हरेंद्र रावत हैं। डीपीएल में प्रतिभाग करने के लिए शुक्रवार को दोनों खिलाड़ी रवाना हुए। मेयर रामपाल सिंह और नगर निगम के कई पार्षदों और खेल प्रेमियों ने इन दोनों खिलाड़ियों को गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए रवाना किया। सभी ने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि डीपीएल में भाग लेने जा रहे उत्तराखण्ड के तीनों खिलाड़ियों के साथ पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों की भावनाएं जुड़ी है। प्रदेश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसमें दिव्यांग खिलाड़ी भी पीछे नही हैं। दिव्यांगों खिलाड़ियों ने अपने मजबूत हौसले से कई उपलब्धियां हासिल की है। मेयर ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, पार्षद प्रमोद शर्मा, शैलेन्द्र रावत, भुवन गुप्ता, आयुष तनेजा, सुशील चैहान, अंबर सिंह, विनय विश्वास, विधान राय, डा. राकेश सिंह, प्रकाश चंदोला आदि शामिल थे।