

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के चलते हुए गड्ढों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए मित्र पुलिस के एक जवान द्वारा की गई पहल का लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग और उससे जुड़ने वाले लिंक मार्गो पर भारी बारिश के चलते हुए गड्ढों के कारण रोजाना हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डायल 112 के चालक द्वारा उठाए गए कदम की हर ओर सराहना हो रही है। मित्र पुलिस के इस नौजवान के जज्बे को देखते हुए कई लोगों ने आगे आकर सहयोग करते हुए उन गड्ढों को काटने का कार्य किया जिसमें फस कर रोजाना कई लोग चोटिल हो रहे थे। लोगों का कहना था कि इस जवान के निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए लोग दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे